अलवर

गैर मुमकिन तलाई से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, पैमाइश ही नहीं हो पाई पूरी

अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की होगी आज। पुलिस जाप्ते को देखकर भारी संख्या में जमा रही भीड़।

2 min read
Dec 27, 2024
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); sceneMode: 8; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 211.86618; aec_lux_index: 0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 30;

गोविन्दगढ़. कलक्टर की ओर से गांव रामबास के एक खसरा में गैर मुमकिन तलाई से अतिक्रमण हटाने को लेकर जारी किए निर्देशों की पालना में गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पुलिस जाप्ते के साथ कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन पैमाइश पूरी नहीं होने के कारण अतिक्रमण नहीं हटा सके। अब शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस जाप्ते को देखकर भारी संख्या में भीड़ जमा रही।

तहसीलदार आरके यादव ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस से जाप्ता मांगा था। उनके निर्देश पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गठित टीम ने शाम 6 बजे तक संबंधित जगह की पैमाइश की। जिसमें यह तय नहीं हो पाया कि कितना अतिक्रमण है या नहीं है। पुलिस जाप्ते को देखकर मौके पर गुरुवार सुबह 50 से अधिक महिलाएं सहित पुलिसकर्मी ग्राम पंचायत रामबास के संबंधित अतिक्रमण स्थल पर पहुंच गए थे। आरोप है कि तहसील प्रशासन कई घंटे इंतजार के बाद पहुंचा। इस बीच भारी संख्या में भीड़ जमा रही। इस दौरान मौके पर थानाधिकारी नेकीराम, तहसीलदार आरके यादव, पटवारी दाताराम, मनीष मीणा, सुखविंदर सिंह मौजूद रहे।

पशु बाड़े को माना था अतिक्रमण

तहसीलदार आरके यादव ने बताया कि पटवारी की ओर से दी गई प्राथमिक रिपोर्ट में एक खसरा नंबर पर पशु बाड़े को अतिक्रमण माना गया था। जिसके बाद निर्माण से जुड़े परिवार की ओर से पशु बाड़े को वहां से हटा दिया गया। इस बीच लोगों में चर्चा रही कि जब पटवारी ने अपनी रिपोर्ट में पशु बाड़े को ही गैर मुमकिन तलाई में अतिक्रमण माना और जिसे संबंधितों ने हटा दिया था तो फिर भारी जाप्ता क्यों मंगाया और फिर से पैमाइश की जरूरत क्यों पड़ी। हालांकि मामले को लेकर जब पटवारी से जानकारी करने की कोशिश की तो वह बचते नजर आए। इधर दिनभर कस्बे में चर्चा रही की कथित पक्के अतिक्रमण को हटाने के लिए भारी पुलिस फोर्स आई है।

पैमाइश के लिए नहीं मिले कुएं

तहसीलदार की गठित टीम पैमाइश पूरी नहीं कर सकी। जिसका मुख्य कारण बताया गया कि जो कुएं थे, वो मौके पर नहीं मिले। जिसके कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम को जेसीबी मंगा कर एक कुएं को खुदवा कर निकलवाया गया। इस बीच पटवार रामबास के पटवारी और ग्रामीणों की आपस में नोक-झोंक भी हो गई। ग्रामीणों ने पटवारी को इस बीच जमकर खरी-खरी सुनाई और भूमाफियों से मिलीभगत के आरोप लगाए।

फिर पैमाइश की जाएगी

कलक्टर के आदेश पर पैमाईश की है। गुरुवार को पैमाइश पूरी नहीं हो सकी। हमारी टीम सुबह से लगी रही। शुक्रवार को फिर पैमाइश की जाएगी और अतिक्रमण चिन्हित किया जाएगा।

आरके यादव, तहसीलदार गोविन्दगढ़।

..............

मौके पर शांति व्यवस्था बनी रही

गैर मुमकिन तलाई से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम की ओर से जाप्ता मांगा गया था। हमने जाप्त उपलब्ध करवा दिया। मौके पर शांति व्यवस्था बनी रही।

नेकीराम थानाधिकारी, गोविन्दगढ।

Published on:
27 Dec 2024 12:35 am
Also Read
View All

अगली खबर