अलवर

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के छात्रावासों में पहले आओ पहले पाओ पर मिलेगा प्रवेश

अलवर. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से जिले में संचालित सरकारी व गैर सरकारी छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं। विभाग की ओर से जिले में 28 बालक बालिका छात्रावासों में 1315 सीटाें पर प्रवेश दिया जाएगा।

2 min read
Jun 17, 2025

28 छात्रावासों में 1315 सीटों पर नए सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ

अलवर. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से जिले में संचालित सरकारी व गैर सरकारी छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं। विभाग की ओर से जिले में 28 बालक बालिका छात्रावासों में 1315 सीटाें पर प्रवेश दिया जाएगा।

विभाग के उपनिदेशक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि छात्रावासों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। पूर्व में प्रवेशित उत्तीर्ण विद्यार्थी जो छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते हैं। उन विद्यार्थियों का छात्रावास अधीक्षक से नवीनीकरण किया जाएगा। किसी भी राजकीय एव अनुदानित छात्रावास में किसी भी पिछडी जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, मिरासी व भिश्ति वर्ग के विद्यार्थी जो छात्रावास, विद्यालय के 5 किमी की परिधि के भीतर रहते हैं ,उनको प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश के लिए गत परीक्षा में 40 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। परिवार की आय आठ लाख रुपए से अधिक होने पर प्रवेश के पात्र नहीं होंगे। छात्रावास में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। प्रवेश के दौरान पूर्व में प्रवेशित विद्यार्थियों का प्राथमिकता दी जाएगी, इसके बाद कोरोना महामारी से अनाथ, विधवा के बच्चों, अनाथ छात्र छात्राओं आदि को वरीयता दी जाएगी। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रावास में रहना, खाना, फ्री है सा थ में 2850 रुपए प्रत्येक छात्र को डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म के पैसे दिए जाएंगे। विद्या संबल योजना से कठिन विषय के टयूशन क्लासेज की सुविधा भी है।

आवासीय विद्यालय में भी प्रवेश प्रांरभ

विभाग की ओर से संचालित देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय टहला में भी सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाए प्रवेश ले सकती हैं। इसमें रहना , खाना, पढ़ना सब निशुल्क है। इसमें 280 सीटें हैं। इसके साथ ही इसमें लैब, सीसीटीवी , लाइब्रेरी की सुविधाएं भी है।

Updated on:
17 Jun 2025 11:58 am
Published on:
17 Jun 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर