कोठीनारायणपुर महुआ मेगा हाईवे पर जिरावली मोड़ के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
कोठी नारायणपुर-महुआ मेगा हाईवे पर जिरावली मोड़ के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, युवक अपनी बाइक से हाईवे पर जा रहा था तभी दूसरे वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद युवक कुछ मीटर दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की पहचान जगमोहन पुत्र रमेश चंद यादव निवासी बसवा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया