अलवर में शातिर ठगों ने सेना के कर्नल को साइबर ठगी का शिकार बना डाला। पैसे कटने का मैसेज भी नहीं आया, स्टेटमेंट चेक किया तो चला पता
अलवर में शातिर ठगों ने सेना के कर्नल को साइबर ठगी का शिकार बना डाला। घटना के सबन्ध में कर्नल ने एमआइए थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि स्टाफ ऑफिसर 42 अर्टलरी डिविजन ईटाराणा कैंट में पदस्थापित सेना के कर्नल बब्बर भान (41) पुत्र ब्रह्मप्रकाश यादव निवासी मोलावास पुलिस थाना मुण्डावर जिला खैरथल-तिजारा ने रिपोर्ट दी कि उनका बैंक अकाउंट पीएनबी नीमराणा में है।
10 जून को उन्होंने अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला कि उनके अकाउंट से 38 हजार रुपए का यूपीआई राजू मंडल को हुआ है। यह ट्रांजेक्शन 19 बार मे हुआ है। जबकि उन्होंने किसी के साथ पिन या ओटीपी शेयर नहीं किया। उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अकाउंट से पैसा कटने का कोई मैसेज भी नहीं आया। उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर को कॉल कर अकाउंट को बंद कराया। उनकी बिना मर्जी से यह ट्रांजेक्शन हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।