अलवर के जाने-माने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित मित्तल (40) की आत्महत्या के बारे में सुनकर हर शख्स हैरान है।
जिस शख्स ने सैंकड़ो लोगों को तनाव नहीं पालने और आत्महत्या का ख्याल मन से निकालने के लिए समझाइश की वह खुद गृह क्लेश और पत्नी के मुकदमों से इतना टूट गया कि उसने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अलवर के जाने-माने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित मित्तल (40) की आत्महत्या के बारे में सुनकर हर शख्स हैरान है।
लोग इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे कि सुसाइड रोकने के बारे में अच्छे से समझाइश करने वाले डॉ.मित्तल इतने कमजोर क्यों हो गए? डॉ. मित्तल के भाई सीए नवीन मित्तल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई डॉ. सुमित की पत्नी सीमा गर्ग और ससुराल वाले उसके भाई को काफी समय से परेशान कर रहे थे। इससे तंग आकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली। नवीन की सुमित से आखिरी बार बात गुरुवार को हुई थी। तब डॉ. सुमित ने उनसे कहा था कि मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं और पूरी तरह से टूट चुका हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस एवं परिजनों के अनुसार दो बच्चों के पिता डॉ.मित्तल के खिलाफ उनकी पत्नी सीमा ने आठ मुकदमे दर्ज करवा रखे थे। इनमें घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 32 लाख रुपए का गबन करने, स्टाफ के साथ मिलकर मारपीट करने व मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने जैसे आपराधिक मामले शामिल हैं।
दोनों की 2013 में शादी हुई थी। वैवाहिक विवाद के बाद वह अक्टूबर 2023 से अलग-अलग रह रहे थे और बेटा-बेटी सीमा के साथ रहते थे। डॉ. सुमित ने पिछले साल नवंबर में कोर्ट में तलाक व बेटे की कस्टडी दिलाने की याचिका दायर की थी। डॉ. सुमित के करीबी लोगों ने बताया कि वे दोहरी जिंदगी जी रहे थे। दूसरों को तनाव से दूर रहने की सलाह देते थे, लेकिन खुद तनाव में रहते थे।