अलवर

अलवर में 17वें  राउंड तक भूपेंद्र यादव को 5750153 और ललित यादव को 516549 वोट मिले, देखें पूरा अपडेट 

Alwar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: देशभर में सभी की नज़रें चुनावी नतीजों पर हैं। अलवर में 17वें राउंड तक भूपेंद्र यादव को 5750153 और ललित यादव को 516549 वोट मिले हैं।

less than 1 minute read
Jun 04, 2024

Alwar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: देशभर में सभी की नज़रें चुनावी नतीजों पर हैं। अलवर में 17वें राउंड तक भूपेंद्र यादव को 5750153 और ललित यादव को 516549 वोट मिले हैं। 15वें राउंड तक भूपेंद्र यादव को 511059 और ललित यादव को 456964 वोट मिले हैं। 7 चरणों में पूरे हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में गिनती हो रही है। सभी प्रत्याशियों को अपनी-अपनी सीटों पर नतीजों का इंतज़ार है। यूं तो हर सीट अहम है, पर कुछ सीटों पर लोगों की खास नज़र है। अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के ललित यादव से आगे चल रहे हैं। बाबू शोभाराम कला कॉलेज में वोटों की काउंटिंग चल रही है।

अपडेट ----

अलवर में 17 में राउंड तक भूपेंद्र यादव को 5750153 और ललित यादव को 516549 वोट मिले हैं।
अलवर में 15वें राउंड तक भूपेंद्र यादव को 511059 और ललित यादव को 456964 वोट मिले हैं।
सातवें चरण तक अलवर लोकसभा सीट पर भूपेंद्र यादव को 253124 और ललित यादव को 2 लाख 1690 वोट मिले हैं।

सुबह 9 बजे तक का अपडेट देखें

रामगढ़ कांग्रेस 2900 से आगे
तिजारा भाजपा 6500 से आगे
अलवर ग्रामीण कांग्रेस 4500 से आगे
अलवर शहर बीजेपी 3000 से आगे

Published on:
04 Jun 2024 03:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर