अलवर

Alwar News: राजस्थान रोडवेज की बसों में बे-टिकट यात्री मिलने पर हुई कार्रवाई

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय के निर्देशों पर इंटर स्टेट चेकिंग कार्यक्रम के तहत कार्रवाई की जा रही है। अलवर व मत्स्य नगर डिपो में भी अभियान चलाकर बेटिकट यात्रा करवा रहे परिचालकों पर कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
May 28, 2025
फोटो - प्रतीकात्मक है

राजस्थान रोडवेज मुयालय के निर्देशों पर इंटर स्टेट चेकिंग कार्यक्रम के तहत कार्रवाई की जा रही है। अलवर व मत्स्य नगर डिपो में भी अभियान चलाकर बेटिकट यात्रा करवा रहे परिचालकों पर कार्रवाई की गई।

मत्स्य नगर डिपो की हरिद्वार से अलवर आ रही बस में मेरठ में चेकिंग के दौरान 10 यात्री बेटिकट मिले। इस पर परिचालक पंकज कुमार के रिमार्क लगाकर 3670 रुपए की राशि वसूली गई। इसी तरह जयपुर डिपो की जयपुर से हल्द्वानी जा रही बस की जांच की गई तो इसमें 11 यात्रियों के पास टिकट नहीं था।

गजरौला चेकिंग पॉइंट पर की गई इस कार्रवाई में परिचालक सुरेंद्र गोदारा के रिमार्क लगाया गया। अलवर डिपो की बस में फिरौजपुर झिरका में कार्रवाई की गई। बस में पांच यात्री बेटिकट थे। इस पर परिचालक नवीन यादव के रिमार्क लगाया गया।

मत्स्य नगर की दिल्ली जाने वाली बस में 14 यात्री बेटिकट थे। इस बस के परिचालक ताराचंद पर रिमार्क लगाया गया है। यह कार्रवाई अलवर डिपो की मुय प्रबंधक सपना मीणा और मत्स्य नगर के डिपो प्रबंधक वित्त कमलराज मीणा ने की। मत्स्य नगर डिपो के मुय प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने दोनों परिचाकों को फील्ड से हटा दिया है।

वहीं, पिछले दिनों अलवर डिपो की बस में 14 यात्री बेटिकट मिले थे। इस पर हिंडौन डिपोल की ओर से परिचालक संजू पर रिमार्क लगाया गया है।

Updated on:
28 May 2025 04:50 pm
Published on:
28 May 2025 04:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर