सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर शनिवार को अलवर पहुंचे। प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने दो नई लाइब्रेरी का वर्चुअल उद्घाटन किया।
सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर शनिवार को अलवर पहुंचे। प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने दो नई लाइब्रेरी का वर्चुअल उद्घाटन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा, विधायक बाबा बालक नाथ, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, विधायक रमेश खींची, सुखवंत सिंह, देवी सिंह शेखावत सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि अलवर को सिलीसेढ़ से जल्द पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मुख्यमंत्री से 40 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत भी कराई जा चुकी है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा क्रूर आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की है। यह हमला हमारी आत्मा पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पानी की समस्या के समाधान के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है और किसी को निराश नहीं किया जाएगा।
राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने भी अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को पानी की चिंता नहीं करनी चाहिए, सरकार और विधायक मिलकर पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा के संघर्ष और सफलता के सफर को याद करते हुए कहा, हमने पार्टी के उतार-चढ़ाव देखे हैं। 1984 में जब दो सांसद चुने गए थे, तब हमारा मजाक उड़ाया गया था। लेकिन आज हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं।
उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। सिक्किम का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां हर बच्चे के जन्म पर पौधा लगाया जाता है, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता बनी रहती है। चीन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अतीत में जब नेता कमजोर थे, तब हमारी धरती पर कब्जा किया गया। आज हालात बदल चुके हैं और विकास के लिए भरपूर निवेश हो रहा है। पहले विकास कार्यों के लिए पूरा पैसा नहीं लगाया जाता था, इसलिए प्रगति नहीं दिखती थी।