अलवर

स्वच्छता सर्वेक्षण में अलवर की बड़ी छलांग, प्रदेश में चौथा और देश में 54वां स्थान

स्वच्छता के क्षेत्र में अलवर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीएलबी की ओर से जारी जून माह की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में अलवर ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 54वीं रैंक प्राप्त

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
Alwar (Photo Source: Patrika)

स्वच्छता के क्षेत्र में अलवर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीएलबी की ओर से जारी जून माह की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में अलवर ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 54वीं रैंक प्राप्त कर जिले ने सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार दर्शाया है। अलवर 3 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में शामिल है।

केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में यह रैंकिंग सफाई व्यवस्था, कचरा निस्तारण, नागरिक भागीदारी और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता जैसे कई मानकों पर आधारित है। इस रैंकिंग में कुल 111 शहरों की तुलना की गई, जिसमें अलवर ने पिछली बार की तुलना में जबरदस्त प्रगति की है।

ये भी पढ़ें

सरकार का बड़ा एक्सशन: लिपिक भर्ती फर्जीवाड़े में अब पूरे प्रदेश में जांच के आदेश 

पिछली रैंकिंग में अलवर को राष्ट्रीय स्तर पर 364वां और प्रदेश स्तर पर 20वां स्थान मिला था। अब चौथे स्थान तक पहुंचना नगर निगम और शहरवासियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम माना जा रहा है। नगर परिषद के अधिकारियों ने इसे टीम वर्क और नागरिकों की जागरूकता का नतीजा बताया है।

ये भी पढ़ें

Alwar News: युवक का अपहरण व मारपीट कर डेढ़ लाख की नकदी लूटी, मामला दर्ज

Updated on:
17 Jul 2025 05:33 pm
Published on:
17 Jul 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर