अलवर

अलवर की वंशिका ने किया नाम रोशन, अमेरिका में करेगी प्रतिनिधित्व

अमेरिका में 3 से 10 अगस्त तक होने वाली ’’वर्ल्ड हिपहॉप इंटरनेशनल चैंपियनशिप’’ में भारत की ओर से ड्रीम टीम का अलवर की बेटी डांसर वंशिका जांगिड़ प्रतिनिधित्व करेंगी।

less than 1 minute read
Jul 29, 2024

Alwar Dancer Vanshika Jangid: अमेरिका में 3 से 10 अगस्त तक होने वाली ’’वर्ल्ड हिपहॉप इंटरनेशनल चैंपियनशिप’’ में भारत की ओर से ड्रीम टीम का अलवर की बेटी डांसर वंशिका जांगिड़ प्रतिनिधित्व करेंगी। विश्व के लगभग 50 से अधिक देशों की टीमें इसमें भाग ले रही है। भारत की तरफ से पहली बार जूनियर कैटेगरी की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं, जिसमें भारत की तरफ से पहली बार जूनियर कैटेगरी में राजस्थान से एकमात्र लड़की वंशिका जांगिड़ और महाराष्ट्र से चार बच्चे शामिल होंगे।


डांसर वंशिका जांगिड़ की ममी साधना शर्मा ने बताया की केन्द्रीय विद्यालय ईटाराणा अलवर की छात्रा वंशिका का शुरू से ही सपना रहा हैं कि वह अपने देश भारत का विदेशों में प्रतिनिधित्व करें और आज उसका यह सपना पूरा हो रहा हैं। भारत की ड्रीम टीम में शामिल होने के लिए वंशिका ने मुबई में ही रहकर तैयारी की हैं। वंशिका ने प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक डांस एकेडमी में अच्छे कोरियाग्राफर के निर्देशन में तैयारी की हैं। जांगिड़ और उनकी टीम 28 जुलाई को मुंबई से रवाना हुई ।

Published on:
29 Jul 2024 12:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर