राजस्थान गौसेवा समिति तिजारा की पहल अलवर. राजस्थान गौसेवा समिति तिजारा ने बाबा भृर्तहरी के तपो धाम सुरजमुखी पहाड़ी पर कृत्रिम कुंड बना कर जीव जंतुओं के लिए पानी भरने का नेक पहल की है। इससे गर्मियों में पहाडियों पर जीवों के लिए पानी मिलना आसान हो जाएगा। इसके लिए पानी के टैंकर मंगवाए गए […]
राजस्थान गौसेवा समिति तिजारा की पहल
अलवर. राजस्थान गौसेवा समिति तिजारा ने बाबा भृर्तहरी के तपो धाम सुरजमुखी पहाड़ी पर कृत्रिम कुंड बना कर जीव जंतुओं के लिए पानी भरने का नेक पहल की है। इससे गर्मियों में पहाडियों पर जीवों के लिए पानी मिलना आसान हो जाएगा। इसके लिए पानी के टैंकर मंगवाए गए और बाल्टियों से पानी ले जाकर क़ुंड को भरा गया। कृत्रिम कुंड को पहले गहरा किया गया फिर इसमें बडी पॉलिथीन बिछाई गई ताकि पानी अधिक समय तक सुरक्षित रह सके। उन्होंने बताया कि गर्मियों में पहाडियों पर पानी सूख जाता है और यहां पर वाटर हॉल भी नहीं बने हुए हैं। ऐसे में यहां रहने वाले जीवों को पानी मिल सके। इसके लिए यह पहल की गई है।
इस अवसर पर राजस्थान गौसेवा समिति के जिला अध्यक्ष देशपाल यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम में जीव जंतुओं एवं पक्षियों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसी को लेकर कृत्रिम कुंड बना कर पानी भरा है। यह प्रयास न केवल जंतुओं एवं पक्षियों के जीवन को संजीवनी देगा, बल्कि समाज में पर्यावरणीय चेतना का भी संचार करेगा। इस अवसर पर देशपाल यादव, यशपाल आचार्य, विक्रम सिंह गुर्जर, ओपी यादव,जसवंत सिंह चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि यदि इसी मानवीय सोच के साथ सभी लोग अपने अपने क्षेत्र की पहाडियों पर जीवों के लिए पानी का इंतजाम करे तो जीवों को पानी मिलना आसान हो जाएगा।