अलवर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को देने थी 250 रुपए की मिठाई, बांटे केवल 500 ग्राम मिठाई के पैकेट

आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान दिवस मनाया गया

less than 1 minute read
Aug 06, 2025

लक्ष्मणगढ़. कस्बे में महिला व बाल विकास कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन व आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान के लिए 250 रुपए मिलने के बाद भी केवल 500 ग्राम मिठाई के पैकेट वितरण करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना पर कस्बे के लोग कार्यालय पहुंचे और नाराजगी प्रकट की।सार्वजनिक पुस्तकालय अध्यक्ष रवि कुमार शर्मा आदि ने आरोप लगाया कि मंगलवार को आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान दिवस मनाया गया था। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को 501 रुपए राखी की भेंट राशि सीएम की ओर से ऑनलाइन हस्तांतरित की गई, वहीं मिठाई वितरण के लिए 250-250 रुपए स्वीकृत हुए थे। लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक की 165 आंगबाड़ी पाठशालाओं में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को मिठाई के पैकेट विरतण होने थे। मिठाई लेने के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता व सहायिका कार्यालय पहुंची। सूचना पर लक्ष्मणगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजीव कटारा, खोह मण्डल अध्यक्ष विक्रम शर्मा व श्रीसार्वजनिक पुस्तकालय अध्यक्ष रवि कुमार शर्मा कार्यालय पहुंचे और 250 रुपए स्वीकृत होने के बाद भी मात्र आधा किलो मिठाई विरतण करने पर नाराजगी प्रकट की। आरोप है कि कार्यालय में मिले कार्मिक की ओर से मिठाई वितरण करने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। महिला व बाल विकास अधिकारी के आने के बाद ही जानकारी उपलब्ध करवाने की बात कही।कोटेशन लिए थे

हमने स्थानीय विक्रेताओं जिनके पास फूड सेफ्टी लाइसेंस ओर जीएसटी रजिस्टर्ड फर्म थी, उनसे कोटेशन लिए थे। सबसे कम कीमत में बर्फी उपलब्ध करवाने वाली फर्म से बर्फी मिठाई खरीदी है। पूरे 250 रुपए का भुगतान नहीं किया है। 190 रुपए के साथ जीएसटी का भुगतान करना है। कठूमर व गोविंदगढ़ सहित जिलेभर में 500 ग्राम मिठाई के पैकेट ही वितरित किए है।बंटी बिलोटिया

महिला एवं बाल विकास अधिकारी, लक्ष्मणगढ़।

Published on:
06 Aug 2025 12:19 am
Also Read
View All

अगली खबर