Anju nasrullah latest news: भारत से पाकिस्तान जाने और नसरुल्लाह से शादी के बाद सुर्ख़ियों में आई अंजू की एक बार फिर चर्चा होने लगी है। बता दें अंजू करीब 5 महीने पाकिस्तान में बिताने के बाद फिर भारत लौट आई थी। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया […]
Anju nasrullah latest news: भारत से पाकिस्तान जाने और नसरुल्लाह से शादी के बाद सुर्ख़ियों में आई अंजू की एक बार फिर चर्चा होने लगी है। बता दें अंजू करीब 5 महीने पाकिस्तान में बिताने के बाद फिर भारत लौट आई थी। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था।
हाल ही में एक निजी मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए नसरुलाह ने कहा है कि हम अपनी प्रॉपर्टी बेचकर अमेरिका में रहेंगे और अमेरिका में ही नौकरी करेंगे। करीब साल भर पहले वह भारत से पाकिस्तान पहुंची थी। पहले अंजू ने कहा कि वह बस घूमने के लिए पाकिस्तान गई है लेकिन फिर उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी।
गौरतलब है कि 35 साल की अंजू पहले से शादीशुदा हैं और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। अंजू के दो बच्चे है, छह और 14 साल के एक लड़का और एक लड़की है, दोनों बच्चे अंजू के पास हैं। अरविंद और अंजू की शादी 2007 में हुई थी। बता दें अंजू फिलहाल दिल्ली में है और दोनों बच्चों का एडमिशन एक निजी स्कूल में करा लिया है।
यह भी पढ़े- Liquor home Delivery: अब सिर्फ एक कॉल पर घर डिलीवर होगी बीयर-वाइन-व्हिस्की, जानें कैसे करें ऑर्डर