अलवर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फिर हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक एक्सप्रेसवे से नीचे पलटा 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे राजगढ़-महुआ कट के पास एक और भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Apr 25, 2025
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे से नीचे पलटा ट्रक

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे राजगढ़-महुआ कट के पास एक और भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पीनहवा गांव निवासी सम्मुन अपनी पत्नी संजी के साथ जयपुर में अपनी लिवर की बीमारी का इलाज कराने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक ट्रक चालक से लिफ्ट ली। हालांकि, कुछ दूर चलने के बाद ट्रक चालक को नींद आने लगी। दंपत्ति ने खतरे को भांपते हुए उसे ट्रक रोकने के लिए कहा, लेकिन चालक ने उनकी बात अनसुनी कर दी।

गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

इसके कुछ ही देर बाद ट्रक अनियंत्रित होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में सम्मुन और उनकी पत्नी संजी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को पहले पिनान अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार

घटना के बाद एक हैरान करने वाली बात सामने आई कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद अंसार नामक व्यक्ति ने बताया कि वह उधर से गुजर रहा था और ट्रक को पलटा हुआ देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उन्होंने घायलों की हालत काफी गंभीर बताई।

फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। यह घटना एक बार फिर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा व्यवस्था और वाहन चालकों की लापरवाही जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करती है।

यह भी पढ़ें:
सरिस्का में जमीन आवंटन घोटाले में पूर्व तहसीलदार समेत 3 पर कार्रवाई तय, कलेक्टर ने कहा…

Updated on:
25 Apr 2025 01:15 pm
Published on:
25 Apr 2025 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर