अलवर जिले के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर एक बार फिर आ गया है। अलवर के आरआर कॉलेज मैदान में 5 अगस्त से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है,
अलवर जिले के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर एक बार फिर आ गया है। अलवर के आरआर कॉलेज मैदान में 5 अगस्त से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो 23 अगस्त तक चलेगी। इस भर्ती रैली में लगभग 6 हजार युवा प्रतिभागी शामिल होंगे, जो सेना में सेवा देने का सपना संजोए हुए हैं।
सेना भर्ती कार्यालय की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कॉलेज के मैदान में मैदान की सफाई, बैरियर लगाना, स्वास्थ्य जांच व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सेना भर्ती के लिए युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है। भर्ती में शामिल होने वाले युवा सुबह-शाम मैदान में दौड़ लगाकर और शारीरिक अभ्यास कर पसीना बहा रहे हैं।