अलवर

अलवर में सेना भर्ती रैली कल से होगी शुरू,  आज शाम को आएंगे अभ्यर्थी

अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती के लिए अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आरआर कॉलेज के ग्राउंड पर 5 से 22 अगस्त तक होगी। अभ्यर्थियों को टुकड़ों में बुलाया गया है।

2 min read
Aug 04, 2025
प्रतीकात्मक (फोटो - पत्रिका)

अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती के लिए अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आरआर कॉलेज के ग्राउंड पर 5 से 22 अगस्त तक होगी। अभ्यर्थियों को टुकड़ों में बुलाया गया है।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि भर्ती स्थल में प्रवेश सिर्फ एडमिट कार्ड व जरूरी दस्तावेजों के साथ ही दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रैली एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और नोटिफिकेशन में बताए गए सभी मूल दस्तावेज की तीन प्रतिलिपि और स्वयं की नवीनतम 20 पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आएं। अभ्यर्थियों को आधार द्वारा लिंक मोबाइल फोन (स्मार्ट फोन) आवश्यक रूप से लेकर रैली ग्राउंड में निर्धारित समय पर पहुंचना होगा। जिसमें मोबाइल डेटा पैक होना चाहिए।

26 जुलाई को जारी हुआ था परिणाम

उल्लेखनीय है कि सेना द्वारा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक विभिन्न हिस्सों में आयोजित की गई थी। सेना भर्ती कार्यालय अलवर के अन्तर्गत 6 जिलों (अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़) के उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा का परिणाम 26 जुलाई को जारी कर दिया गया है।

आरआर कॉलेज ग्राउंड अब सेना के हवाले

यूआईटी ने अलवर के आरआर कॉलेज ग्राउंड में समुचित व्यवस्थाएं करके इसे सेना के हवाले कर दिया है। सोमवार शाम से अभ्यर्थी आना शुरू हो जाएंगे। ग्राउंड में हर टैंट के सामने बोर्ड लगाए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। पांच अगस्त की सुबह से रैली शुरू हो जाएगी, जो 22 अगस्त तक चलेगी। यूआईटी के एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि आरआर कॉलेज ग्राउंड में 8 वाटर प्रूफ टैंट लगाए गए हैं।

प्रवेशद्वार से लेकर अंदर तक मैट का प्रयोग किया गया है। मेडिकल जांच से लेकर टीम हॉस्ट, दस्तावेजों की जांच आदि के बोर्ड लगा दिए गए हैं। रैन बसेरा बाहर बनाया गया है। बारिश में जलभराव होगा तो उसके लिए पंप चालू कर दिए गए हैं ताकि जल निकासी हो सके। ग्राउंड तैयार करने में 10 दिन में 200 से ज्यादा लेबर लगाई गई।

Published on:
04 Aug 2025 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर