अलवर जिले के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर एक बार फिर आ गया है। अलवर के आरआर कॉलेज मैदान में 5 अगस्त से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो 23 अगस्त तक चलेगी
अलवर जिले के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर एक बार फिर आ गया है। अलवर के आरआर कॉलेज मैदान में 5 अगस्त से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो 23 अगस्त तक चलेगी। आरआर कॉलेज ग्राउंड में आगामी सेना भर्ती रैली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
5 अगस्त से शुरू होने वाली यह भर्ती रैली 23 अगस्त तक चलेगी। इसमें अलवर सहित आसपास के जिलों से लगभग 6 हजार युवा भाग लेंगे, जो भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना संजोए हुए हैं। सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बरसात के बाद भरे पानी की निकासी के लिए पाइप लगाए गए हैं और अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने में अधिकारी जुटे हुए हैं। भर्ती रैली के दौरान मेडिकल जांच, शारीरिक दक्षता परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। युवाओं में इस भर्ती रैली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।