भर्तृहरि और पांडूपोल (Bhartrihari-Pandupol 2024) का लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है। दोनों मेलों को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
अलवर। भर्तृहरि और पांडूपोल का लक्खी मेला सोमवार से शुरू होने जा रहा है। दोनों मेलों को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। रोडवेज ने मेलार्थियों के लिए 80 बसों की व्यवस्था की है। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दोनों मेलों में 1200 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। मेलों की व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन और रोडवेज ने कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी है। मेला 9 से 12 सितबर तक रहेगा। रोडवेज बसों की व्यवस्था मत्स्य नगर डिपो के पास रहेगी। 80 रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। चार दिन तक बस स्टैण्ड से 24 घंटे बसें चलेंगी। मत्स्य नगर डिपो के स्टैण्ड पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। वहीं, मालाखेड़ा, नटनी का बारां, कुशालगढ़ और काली घाटी में चैकपोस्ट लगाई जाएगी।
दोनों मेला स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। मेलों की सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि मेलों के दौरान 1200 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें से दो एएसपी और 10 डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। इसमें रेंज का पुलिस जाप्ता, आरएसी और एसडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी होगी। सादावर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।