भर्तृहरि मंदिर के जीर्णोद्धार का रास्ता अब साफ हो गया है। राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक में मंदिर परिसर के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
भर्तृहरि मंदिर के जीर्णोद्धार का रास्ता अब साफ हो गया है। राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक में मंदिर परिसर के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह प्रस्ताव अब आगे की कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव मंडल को भेजा गया है। वन राज्यमंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
यहां विकास कार्यों के लिए 5.38 हेक्टेयर के प्रत्यावर्तन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस प्रस्ताव के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए आधारभूत सुविधाओं जैसे एंट्री गेट का निर्माण, सामान्य प्रसाधन, रेस्ट एरिया, लैंड स्केपिंग, अमर गंगा का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा अलवर शहर में प्रतापबंध से मांच का तिराया तक सड़क के नवीनीकरण के लिए अनुमोदन किया गया और इस प्रस्ताव को राष्ट्रीय वन्यजीव मंडल को भेजा गया।