अलवर

Rajasthan: भाजपा नेता और उनके बेटे को धमकाने वाला गिरफ्तार, जानें क्यों दी थी जान से मारने की धमकी

Alwar News: भाजपा नेता व अलवर ग्रामीण से पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Mar 28, 2025

अलवर। भाजपा नेता व अलवर ग्रामीण से पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि मामले में पुलिस ने बंटी उर्फ रामवीर (36) पुत्र रामस्वरूप जाटव निवासी कैमला का बास हाल निवासी जगतपुरा, जयपुर को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ड में पेश किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व विधायक जाटव से उनका जमीनी विवाद चल रहा है। उसका कहना था कि पूर्व विधायक का मालाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप उसकी जमीन पर बना हुआ है। इसको लेकर उनका पूर्व विधायक से विवाद चल रहा है। इसके चलते ही उसने फोन पर धमकी दी थी।

ये है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि बुधवार को पूर्व विधायक जाटव की पत्नी और बेटा राजेन्द्र कुमार भर्तृहरि धाम दर्शन के लिए गए थे। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में किसी व्यक्ति ने उनके बेटे राजेन्द्र कुमार के मोबाइल पर व्हाट्एप वॉइस कॉल कर धमकी दी।

फोनकर्ता ने कहा कि तुहारे पास 15 दिन हैं 15 दिन बाद में तुझे और तेरे बाप जयराम जाटव को गोली मार कर खत्म कर दूंगा, तू जो कर सके वो कर लेना। इस संबंध में पूर्व विधायक जाटव ने बुधवार शाम को सदर थाने में परिवाद पेश किया था।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर