पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटे सुरेन्द्र के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित मुबीन खान पुत्र नवला खान निवासी जटियाना थाना विजय मंदिर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि
पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटे सुरेन्द्र के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित मुबीन खान पुत्र नवला खान निवासी जटियाना थाना विजय मंदिर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि 19 अप्रेल की मध्य रात्रि साढ़े 12 बजे उसका भाई अमजद ई-रिक्शा से उसके घर आ रहा था। करीब एक बजे उसके भाई अमजद का फोन आया कि एक कार ने उसके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
इस पर वह और उसका छोटा भाई सब्बीर मौके पर पहुंचे तो अमजद ने बताया कि ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद कार वीर सावरकर कॉलोनी की तरफ गई है। इस पर जब वे वीर सावरकर कॉलोनी की तरफ गए तो उक्त गाड़ी सड़क पर खड़ी मिली। जिसके पास 4-5 युवक खड़े थे।
जिनसे उन्होंने बोला कि तुमने हमारे ई-रिक्शा के टक्कर मार दी। इस बीच सुरेन्द्र नाम का युवक गाड़ी से लोहे की रोड निकालकर लाया और उसके सिर पर मार दी। इस दौरान उसके साथियों ने भी उसके भाई सब्बीर, अमजद और उसके साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान वे किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। इसके बाद जिला अस्पताल में इलाज कराया।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: 40 स्कूली बच्चों के बैग में मिली ई-सिगरेट, मचा हड़कंप