अलवर शहर में बीते कई दिनों से बारिश होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार एक बार फिर झमाझम बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई।
अलवर शहर में बीते कई दिनों से बारिश होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार एक बार फिर झमाझम बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई।
शहर के सामान्य अस्पताल परिसर में जलभराव की स्थिति देखने को मिली, जहां बाहर ही नहीं बल्कि अस्पताल के अंदर तक पानी भर गया। बरसात के पानी के चलते मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल परिसर में कीचड़ और पानी के चलते आने-जाने में दिक्कत हुई।
लोगों का कहना है कि हर साल मानसून में ऐसी ही स्थिति बनती है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बारिश से अस्पताल की साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल परिसर से जल निकासी की व्यवस्था की जाए और बारिश से निपटने के लिए उचित इंतजाम किए जाएं, ताकि मरीजों को और अधिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।