अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज शहर के शिवाजी पार्क स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज शहर के शिवाजी पार्क स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिड-डे मील योजना के तहत वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की और कंप्यूटर लैब की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. शुक्ला ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, छात्राओं की उपस्थिति और शिक्षण व्यवस्था की भी समीक्षा की। मिड-डे मील में पोषण स्तर और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। वहीं, कंप्यूटर लैब में उपकरणों की कार्यप्रणाली और छात्रों की पहुँच को लेकर अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया।
जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और तकनीकी शिक्षा सुविधाएं समय पर एवं बेहतर तरीके से उपलब्ध हों। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शिक्षण स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने की भी सलाह दी।
यह भी पढ़ें:
बायोडायवर्सिटी पार्क: कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने 68 लाख के कार्यों का किया निरीक्षण