अलवर

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया शहर का दौरा, साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज सुबह शहर का दौरा कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

less than 1 minute read
Dec 28, 2024

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज सुबह शहर का दौरा कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। दौरे के दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों करौली कुंड ,तिलक मार्केट, तांगा स्टैंड, सेठ की बावड़ी आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

डॉ. शुक्ला ने शहर की प्राचीन बावड़ियों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये बावड़ियां न केवल ऐतिहासिक धरोहर हैं, बल्कि जल संरक्षण के लिए भी अहम हैं। इसके अलावा, उन्होंने प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर आधुनिक और स्वच्छ शौचालयों के निर्माण का आदेश दिया, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और अपने शहर को साफ-सुथरा रखने में अपनी भूमिका निभाएं।

Published on:
28 Dec 2024 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर