जंगल में गुम हुई बकरियां मिलने का झांसा देकर आरोपी बाइक पर बैठाकर ले गया। पीडि़ता के ससुर ने कराई मामला दर्ज
अलवर. एक गांव बकरियां लाने के बहाने एक गर्भवती महिला को जंगल में ले जाकर उसके साथ छीना-झपटी कर दुष्कर्म की कोशिश करने और जमीन पर पटककर घसीटने का मामला सामने आया है। पीडि़ता के ससुर ने एक व्यक्ति के खिलाफ घटना क्षेत्र से संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया है।
संबंधित थाना पुलिस ने बताया कि एक गांव निवासी पीड़िता के ससुर ने थाने में मामला दर्ज कराया कि 20 जुलाई की शाम को उसकी दो बकरियां कहीं गुम हो गई थी, जिनके बारे में जानकारी करने के लिए उसकी पत्नी ने गांव के एक व्यक्ति को मोबाइल फोन कर पूछा कि हमारी दो बकरियां तुम्हारे यहां आई हो तो तुम उनको बांध लेना। इसके बाद 21 जुलाई को सुबह करीब छह बजे वह, उसकी पत्नी व पुत्र तीनों बकरियों को खोजने के लिए चले गए। घर पर उसकी पुत्रवधू व एक रिश्तेदार अकेला था। उसी समय दोपहर को करीब बारह बजे उक्त आरोपी व्यक्ति आया तथा उसकी पुत्रवधू से बकरियां मिलने की जानकारी दी।
उसकी पुत्रवधू ने आरोपी के साथ बकरियां लेने जाने से इनकार कर दिया, लेकिन बार-बार कहने पर उसकी पुत्रवधू आरोपी की बाइक पर बैठकर बकरी लेनेे के लिए चली गई। आरोप है कि जंगल में ले जाकर उसकी पुत्रवधू के साथ आरोपी ने छीना-झपटी कर बलात्कार करने की कोशिश करने लगा। इसका विरोध किया तो उसने पुत्रवझू को जमीन पर पटक कर घसीटने लगा तथा लात-घुसों से मारपीट कर जाति सूचक अपशब्द कहे। मारपीट व जमीन पर घसीटने से उसकी गर्भवती पुत्रवधू की कमर व चेहरे पर चोटे आई हैं तथा मारपीट के बाद से ही उसके पेट में दर्द हैं और रक्त रिसाव हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।