नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित सीएसआईआर यूजीसी नेट जून-2025 परीक्षा के दौरान सोमवार को अलवर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर भारी हंगामा हो गया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित सीएसआईआर यूजीसी नेट जून-2025 परीक्षा के दौरान सोमवार को अलवर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर भारी हंगामा हो गया।
मामला मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (MITRC) का है, जहां सुबह 9 बजे शुरू होने वाली परीक्षा तकनीकी समस्याओं के चलते समय पर शुरू नहीं हो सकी। परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों का आरोप है कि केंद्र पर इंटरनेट की समस्या के कारण उन्हें घंटों तक प्रतीक्षा करवाया गया, लेकिन इसके बावजूद परीक्षा की शुरुआत नहीं हो सकी। बाद में अधिकांश अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा दिलवाए केंद्र से बाहर निकाल दिया। इससे गुस्साए परीक्षार्थियों ने केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।