अलवर

सावन की कांवड़ यात्रा में अलवर के कांवड़िये की सड़क हादसे में मौत, गांव में छाया मातम

सावन के पावन माह में एक दुखद हादसे ने अलवर जिले के चांदौली गांव को शोक में डुबो दिया। हरिद्वार से पैदल कांवड़ यात्रा कर लौट रहे चांदौली गांव निवासी लेखराम गुर्जर की मेरठ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत (Photo source- Patrika)

सावन के पावन माह में एक दुखद हादसे ने अलवर जिले के चांदौली गांव को शोक में डुबो दिया। हरिद्वार से पैदल कांवड़ यात्रा कर लौट रहे चांदौली गांव निवासी लेखराम गुर्जर की मेरठ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा मंगलवार तड़के सरधना थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर हुआ, जब नानू पुल से कुछ दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने लेखराम को टक्कर मार दी।

लेखराम के साथ यात्रा कर रहे साथी सुनील शर्मा ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायल हालत में लेखराम को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज, मेरठ रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें

अलवर में ERCP के लिए कार्यालय खुला, 3491 करोड़ के हुए टेंडर

मृतक की पहचान 50 वर्षीय लेखराम गुर्जर पुत्र गोकुलराम के रूप में हुई है। उनके भतीजे संदीप ने बताया कि लेखराम 7 जुलाई को गांव के अन्य कांवड़ियों – धीरज शर्मा, महावीर प्रसाद, कालूराम, अनिल और एक अन्य के साथ हरिद्वार जल लेने गए थे।

लेखराम के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजन मेरठ के लिए रवाना हो गए और देर शाम तक शव गांव लाया जाएगा। लेखराम की असमय मौत से गांव चांदौली और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए जिम्मेदार वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों ने बताया कि घटना से जुड़ी पूरी जानकारी और आगे की कार्रवाई शव के गांव पहुंचने के बाद की जाएगी।

गौरतलब है कि सावन माह में देशभर से लाखों कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने गांवों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन के प्रयासों पर सवाल उठना लाजमी है।

Published on:
15 Jul 2025 03:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर