अलवर

गर्मी का प्रकोप: अस्पताल में मरीजों की लग रही लंबी लाइन, गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय  

गर्मी का असर अस्पताल की ओपीडी पर दिखाई देने लगा है। पिछले कुछ दिनों से राजकीय सामान्य चिकित्सालय अलवर की ओपीडी में उल्टी-दस्त के मरीज आना शुरू हो गए हैं।

2 min read
Apr 23, 2025

गर्मी का असर अस्पताल की ओपीडी पर दिखाई देने लगा है। पिछले कुछ दिनों से राजकीय सामान्य चिकित्सालय अलवर की ओपीडी में उल्टी-दस्त के मरीज आना शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी मरीजों की स्थिति सामान्य है, लेकिन चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। सामान्य अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में इन दिनों करीब 700 से 800 मरीज आ रहे हैं।

क्रोनिक डिजीज के मरीजों की संया सबसे अधिक हैं। जो अपनी नियमित दवाएं लेने अस्पताल आ रहे हैं। इसके अलावा श्वसन, पेट व लीवर संबंधी बीमारियां और उल्टी-दस्त व बुखार के मरीज भी अस्पताल आ रहे हैं। वहीं, शिशु अस्पताल में उल्टी-दस्त व बुखार के मरीजों की संया अधिक है।

यह है स्थिति

चिकित्सकों के अनुसार ओपीडी में बीपी, शुगर, हार्ट व दिमाग संबंधी बीमारियां व लकवा आदि क्रोनिक डिजीज के मरीजों की संया करीब 15 से 20 प्रतिशत है। इसके अलावा करीब 20 से 25 प्रतिशत मरीज श्वसन संबंधी बीमारियां, टीबी, अस्थमा व सीओपीडी और गैस, पेट व लिवर संबंधी बीमारियों के करीब 10 से 15 प्रतिशत मरीज इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं।

वहीं, उल्टी-दस्त व बुखार के मरीजों की संया अभी करीब 2 से 4 प्रतिशत है। लेकिन आगामी दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ मरीजों की संया में इजाफा हो सकता है।

ये बरतें सावधानियां

गर्मी के मौसम में पर्याप्त मात्रा में पीनी पिएं और लिक्विड पदार्थों का सेवन अधिक करें। घर से निकलते समय पीने पीकर निकलें। इसके अलावा तेज धूप में आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। इस दौरान सिर को ढककर रखें। खासतौर से छोटे बच्चों को तेज धूप से बचाकर रखें।

स्कूल जाते समय उनको पानी की बोतल आवश्यक रूप से दें। ताकि थोड़ी-थोड़ी देर बाद पानी पीते रहने से खुद को हाइड्रेट रख सकें। साथ ही खानपान में भी सावधानी रखें। -डॉ. विष्णु गोयल, चेस्ट फिजिशियन, सामान्य अस्पताल, अलवर

Published on:
23 Apr 2025 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर