अलवर

अलवर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में भरा पानी

अलवर मंगलवार सुबह से ही अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। लगातार हुई बारिश के चलते शहर की सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया।

2 min read
Jul 01, 2025
फोटो - काली मोरी पुलिया (Patrika)

अलवर मंगलवार सुबह से ही अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। लगातार हुई बारिश के चलते शहर की सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया।


नालों का गंदा पानी सड़क पर आ गया, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हुई। बारिश का सबसे ज्यादा असर शहरी इलाकों में देखने को मिला।

फोटो - भगत सिंह सर्किल 


आवासीय सोसाइटी अपनाघर शालीमार में पानी भर गया, जिससे लोगों को अपने घरों से निकलने में दिक्कतें आईं।

फोटो - भवानी तोप 


राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आगे भी पानी भर गया, जिससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्वर्ग रोड और स्कीम नंबर 4 में भी जलभराव की स्थिति बनी रही।

फोटो - सागर जलाशय में आया पानी  


यहां सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गईं।

फोटो - अपनाघर शालीमार 


वहीं, अलवर के प्रमुख जलस्रोत सागर जलाशय में भी अच्छी बारिश के कारण पानी की आवक हुई है, जिससे जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।

फोटो - स्वर्ग रोड, स्कीम नंबर 4 में भरा पानी


जलभराव और सड़कों की बदहाल स्थिति ने नगर निगम अलवर की तैयारियों की पोल खोल दी।

Updated on:
01 Jul 2025 12:39 pm
Published on:
01 Jul 2025 11:49 am
Also Read
View All

अगली खबर