अलवर

लाखों की हाईमास्ट लाइट कई माह से खराब, इलेक्ट्रिशियन का इंतजार

शिकायत के बाद भी नतीजा शून्य, अंधेरे में डूबा मुख्य बाजार

less than 1 minute read
Jun 06, 2025

पिनान. राहगीरों की राह रोशन करने के लिए कस्बे के मुख्य बाजार पुराना बस स्टैंड पर लगाई गई लाखों रुपए की हाईमास्ट लाइट को इलेक्ट्रिशियन का इंतजार है। आरोप है कि करीब पांच माह से खराब हाईमास्ट लाइट का कोई धणी-धोरी नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों को रात के समय अंधेरे में गुजरना पड़ रहा है।

मजे की बात यह है कि मुख्य बाजार के बीच लगाई गई हाईमास्ट लाइट का मकसद आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना था, लेकिन यहां बिल्कुल विपरीत हो रहा है। यहां अंधेरे में आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देना की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब लाइट को ठीक कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका हैं, लेकिन लाइट ठीक नहीं हुई। इधर बाजार में अंधेरा पसरा रहता है। कस्बे के लोगों की मांग है कि अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए, जिससे लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिल सके।राजकुमार गुरु आदि का कहना है कि अंधेरे से मुक्ति के लिए लगाई गई हाईमास्ट लाइट पांच माह से खराब है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। लाइट ठीक कराई जाएं। आशुतोष उर्फ सैन्टी गर्ग का भी कहना है कि जब यह लाइट लगाई गई थी, तब लोगों ने प्रशासन का आभार जताया था। अब पांच माह से लाइट बंद है। इसकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। जनप्रतिनिधि संज्ञान लेकर समस्या से निजात दिलाएं।

समाधान करवाया जाएगामामला मेरे संज्ञान में नहीं था। अब मामला सामने आया है। शीघ्र ही अधिकारियों से बात कर मुख्य बाजार की खराब पड़ी लाखों की हाईमास्ट लाइट को सही कराकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। जिससे लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिल सकेगी।

मांगेलाल मीणा, विधायक।

Published on:
06 Jun 2025 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर