अलवर

Holidays: बच्चों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान के इस जिले में 15 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी

Holiday: राजस्थान के जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर जिला कलक्टर ने जिले में तेज सर्दी व शीतलहर को देखते हुए 4 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है।

less than 1 minute read
Jan 04, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Holidays: अलवर। राजस्थान के जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर जिला कलक्टर ने जिले में तेज सर्दी व शीतलहर को देखते हुए 4 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है।

शाला पूर्व गतिविधियों में 3 से 6 साल के बच्चों को अवकाश के दौरान पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका केंद्र पर यथावत उपिस्थत रहेंगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि जिला कलक्टर से अनुमोदन मिलने के बाद शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रेकर के साथ-साथ परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर व्हाटसऐप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन फोटो से उपिस्थत लेंगी।

खबर का असर

राजस्थान पत्रिका के अलवर संस्करण में 29 सितंबर को ‘सुनो कलक्टर मैम- सर्दी तेज है, हमें भी शीतकालीन अवकाश दे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि प्रदेश भर में सरकारी व निजी स्कूलों में तेज सर्दी के चलते 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

स्कूल की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी छोटे बच्चे आते हैं, उनको अवकाश नहीं दिया जा रहा है। खबर प्रकाशित होने के बाद राज्य सरकार ने जिला कलक्टर को अवकाश के लिए अधिकृत किया। इसके बाद कलक्टर ने अवकाश घोषित कर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर