अलवर जिले में पर्यटन के विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए 'अतुल्य अलवर अभियान' की शुरुआत की गई है।
अलवर जिले में पर्यटन के विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए 'अतुल्य अलवर अभियान' की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य अलवर को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और शहर की स्वच्छता को बढ़ावा देना है। अभियान के अंतर्गत एक विशेष पहल की जा रही है, जिसमें 'अतुल्य अलवर अभियान' का लोगो आम जनता से डिजाइन कराकर अपनाया जाएगा।
जिला प्रशासन ने लोगो डिजाइन के लिए आमजन से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं, जिन्हें 7 दिनों के भीतर भेजना अनिवार्य है। लोगो डिज़ाइन कर ईमेल आईडी collectoroffice.alw@gmail.com पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं। चयनित लोगो को 'अतुल्य अलवर अभियान' का आधिकारिक लोगो घोषित किया जाएगा और उसे सार्वजनिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
यह पहल न केवल स्थानीय नागरिकों को अभियान का हिस्सा बनने का मौका देती है, बल्कि पर्यटन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती है। यह अभियान अलवर को एक नया पहचान दिलाने के साथ ही, स्वच्छता और पर्यटन में श्रेष्ठता की ओर अग्रसर करने का प्रयास है।