अलवर

प्रतापगढ़ में दोपहर को आई बारिश, अंधड़ में कई टीनशेड उड़े, एक महिला जख्मी

शुक्रवार दोपहर बाद आई धूल भरी आंधी से जन जीवन प्रभावित हो गया।

2 min read
Jun 14, 2025
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: video; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: Beauty ; sceneMode: 0; cct_value: 4951; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 67.21468; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 50;

प्रतापगढ़ (अलवर) . कस्बे में शुक्रवार दोपहर करीब बीस मिनट तक हुई बारिश व अंधड़ से उमस भरी गर्मी से आमजन को राहत मिल गई। हालांकि अंधड़ के दौरान धोबियों की बावड़ी पर एक घर में भारी नुकसान हुआ। यहां बोदन लाल धोबी के मकान के तीन कमरों पर लगे टीनशेड उड़ गए। इससे िफ्रज, दो टीवी, वाशिंग मशीन, बेड व ड्रेसिंग टेबल, खाने-पीने अन्य घरेलू सामान में भी नुकसान हुआ है। अंधड़ के कारण उड़े टीनशेड से महिला के पैर पर चोट भी लगी, लेकिन गनीमत रही कि टीनशेड से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुईं।

पीड़ित की सहायता के लिए प्रतापगढ़ सरपंच कप्तान सिंह व पटवारी सुधांशू शर्मा ने घटना स्थल पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से आपदा सहायता राशि की अनुशंसा की है। उन्होंने बताया कि कस्बे के धोबियों की बावड़ी के पास बोदनलाल का परिवार खेत में मकान बनाकर रह रहा है। बोदनलाल परिवार के पालन-पोषण के लिए बस स्टैंड पर कपड़े प्रेस करते हैं। मकान के तीन कमरे पर सीमेंट वाली टीनशेड लगा रखी थी। शुक्रवार दोपहर एकाएक बारिश व अंधड़ से तीनों कमरे के टीनशेड उड़ने के बाद घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान में नुकसान होने से परिवार बड़ी चिंता में है। अंधड़ में उड़ी टीनशेड से बोदनलाल की पत्नी के हाथ में चोट लगी है।तीन दिन से पारा 45 डिग्री पार

पिछले तीन दिन से तेज गर्मी में तापमान 45 डिग्री के आसपास होने से सुबह दस से शाम पांच बजे तक रोड ओर बाजार में लोगों की आवाजाही न के बराबर थी। शुक्रवार सुबह से ही तेज गर्मी से लोग परेशान रहे। एकाएक दोपहर करीब ढाई बजे मौसम ने पलटी खाई और तेज बारिश शुरू हुई, जो करीब बीस मिनट तक चली। इससे सड़कों पर पानी बहने लगा। आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

दोपहर बाद आया अंधड़

अकबरपुर. क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद आई धूल भरी आंधी से जन जीवन प्रभावित हो गया। सुबह से तेज गर्मी के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज अंधड़ से घरों में मिट्टी भर गई। हवा चलने के साथ ही बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया। गर्मी से कुछ राहत मिली। कुछ दिनों से तेज गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हो रह थी। पंखे व कूलर भी फेल हो गए थे। गर्म हवा फेंक रहे थे। दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Published on:
14 Jun 2025 12:18 am
Also Read
View All

अगली खबर