मालाखेड़ा तहसील क्षेत्र के महुआ खुर्द के भू-अभिलेख निरीक्षक (कानूनगो) पवन शर्मा की हार्ट अटैक से मौत के मामले में परिजनों की ओर से पुलिस को सोमवार देर शाम तक कोई शिकायत नहीं दी गई।
मालाखेड़ा तहसील क्षेत्र के महुआ खुर्द के भू-अभिलेख निरीक्षक (कानूनगो) पवन शर्मा की हार्ट अटैक से मौत के मामले में परिजनों की ओर से पुलिस को सोमवार देर शाम तक कोई शिकायत नहीं दी गई। इससे पहले रविवार रात को मृतक की पत्नी हेमा शर्मा ने शिवाजी पार्क थाने पहुंचकर पति की मौत के मामले में मालाखेड़ा तहसीलदार के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।
शिवाजी पार्क थाना प्रभारी विनोद सांवरिया ने बताया कि परिजन शिकायत देते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर, मृतक के चचेरे भाई राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को मृतक पवन का अंतिम संस्कार किया गया। राजेश ने बताया कि अभी परिजन शोक और तनाव में हैं। इस कारण पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार मूल रूप से ग्राम शोभापुरा का रहने वाला है। जो यहां अलवर शहर में कर्मचारी कॉलोनी में रह रहा है। उनके परिवार में उनकी 70 वर्षीय मां गीता देवी, पत्नी हेमा शर्मा व बेटा कर्मचारी कॉलोनी में रह रहे हैं। जबकि बेटी दिल्ली में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। वहीं, मृतक का छोटा भाई कृष्ण शर्मा दिल्ली में इंजीनियर है। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है।