अलवर

मिड-डे मील योजना: अब राज सिम्स पोर्टल पर देनी होगी सूचना, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के तहत पोषाहार के साथ ही उपस्थित बच्चों की जानकारी अब संस्था प्रधान पोर्टल पर रोजाना अपडेट करेंगे।

less than 1 minute read
Jul 02, 2025
demo pic (patrika)

सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के तहत पोषाहार के साथ ही उपस्थित बच्चों की जानकारी अब संस्था प्रधान पोर्टल पर रोजाना अपडेट करेंगे। इसके लिए मिड डे मील आयुक्तालय की ओर से राजसिम्स पोर्टल तैयार किया गया है। इस पर प्रभारी व संस्था प्रधान रोजाना कितने विद्यार्थियों को मिड डे मील के तहत पोषाहार वितरित किया गया और कितनी मात्रा में वितरण किया इसकी जानकारी अपडेट करेंगे।

‘राज सिम्स पोर्टल’ शुरू

शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से ‘राज सिम्स पोर्टल’ शुरू करने से सरकारी स्कूलों के मिड डे मील पर सरकार और विभाग की सीधी मॉनिटरिंग हो पाएगी। इससे यह पता लगाया जा सकता है कि किस स्कूल में कितना पोषाहार रोजाना उपयोग में लिया जा रहा है।

इसके साथ ऐप के माध्यम से यह भी पता लग जाएगा की कौन से स्कूल में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थी स्कूल में उपस्थित रहे हैं और कितने विद्यार्थियों ने पोषाहार खाया है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो संबंधित कर्मचारियों को विभाग की ओर से नोटिस देने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Updated on:
02 Jul 2025 12:26 pm
Published on:
02 Jul 2025 12:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर