अलवर जिला अस्पताल में अजीबो-गरीब मामला देखने का मिला। यहां एक युवक बंदर काटने पर बंदर को ही चेन से बांधकर अस्पताल ले आया।
अलवर। जिला अस्पताल में अजीबो-गरीब मामला देखने का मिला। यहां एक युवक बंदर काटने पर बंदर को ही चेन से बांधकर अस्पताल ले आया। युवक ने बताया कि उसका नाम गोलू है। वह रिक्शा चालक है।
सोमवार शाम करीब 5 बजे वह कंपनी बाग में सो रहा था। तभी बंदर ने उसके हाथ में दो जगह काट लिया। वह बंदर को चेन से बांधकर खुद का इलाज कराने यहां आया है। इस दौरान इमरजेंसी में बंदर के बच्चे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने युवक से बंदर की चेन खोलकर उसे आजाद करने को कहा, लेकिन युवक नहीं माना। बाद में अस्पताल चौकी के कांस्टेबल संजय ने मौके पर पहुंचकर युवक से समझाइश की। इसके बाद कुछ लोग बंदर के बच्चे को इलाज के लिए भवानी तोप स्थित पशु चिकित्सालय ले गए।