अलवर

Karwa Chauth 2025:एक्सीडेंट के बाद बदल गई ज़िंदगी, पत्नी ने नहीं छोड़ा साथ, प्रेरणादायक है सोशल मीडिया कपल की सच्चे प्यार की कहानी

ये दंपती सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वीरेंद्र नेशनल पैरा ओलंपिक खिलाड़ी भी हैं।

2 min read
Oct 10, 2025
सुशीला और वीरेंद्र दायमा (फोटो: पत्रिका)

Karwa Chauth Special Story: करवा चौथ का व्रत-त्योहार सिर्फ धार्मिक रीति-रिवाज नहीं हैं, बल्कि यह पति-पत्नी के रिश्ते में प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। यह दिन हर विवाहित जोड़े के जीवन में आनंद, उत्साह और दांपत्य सुख की मधुरता भर देता है। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका ने ऐसे विवाहित जोड़ों को तलाशा, जिनकी कहानी कुछ हटकर है। पढ़िए करवा चौथ से जुड़ी ये खास कहानियां…

ये भी पढ़ें

Karwa Chauth Special: 80 साल की उम्र में भी प्रेम की अनूठी मिसाल, पति की लंबी उम्र के लिए आज भी व्रत रखती हैं माया

हर चुनौती में पत्नी धर्म का पालन किया

भिवाड़ी की सुशीला और वीरेंद्र दायमा की यह कहानी सही मायने में पति-पत्नी के रिश्ते को अच्छे से रेखांकित करती है। सुशीला और वीरेन्द्र की शादी वर्ष 2014 में हुई। कुछ समय बाद वीरेन्द्र के एक हादसे में घायल हो गए। वीरेन्द्र की कमर से नीचे के पूरे हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। उस समय पत्नी सुशीला ने अपने पति वीरेन्द्र को संभाला और आज तक उनकी देखभाल कर रहीं हैं। ये दंपती सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वीरेंद्र नेशनल पैरा ओलंपिक खिलाड़ी भी हैं।

बच्चों और परिवार का रखा ख्याल

वीरेन्द्र व सुशीला के दो बच्चे हैं। जब हादसा हुआ, तब दोनों ही बच्चे छोटे थे। ऐसे में पति और दो बच्चों को पूरी जिम्मेदारी के साथ संभालना, इनकी हर जरूरत का ख्याल रखना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन सुशीला ने पत्नी धर्म का पालन किया। वे आज भी हंसते हुए अपने परिवार की हर जिम्मेदारी को पूरा कर रही हैं। इनका कहना है कि जीवन में हादसे आते जाते रहते हैं लेकिन एक दूसरे का साथ सदैव बना रहना चाहिए।

एक साथ खोलते हैं पति-पत्नी करवा चौथ का व्रत

फोटो: पत्रिका

पुराना भूरासिद्ध जयपुर रोड निवासी संजय यादव अपनी पत्नी मोनिका यादव के लिए पिछले 13 साल से व्रत रख रहे हैं। इनका कहना है कि करवा चौथ पर पति की लंबी आयु के लिए पत्नी दिन भर कुछ न खाए यह उसका समर्पण है। मुझे लगा कि जब पत्नी इतनी शिद्दत से व्रत रखती है तो मुझे भी पति होने का फर्ज निभाना चाहिए। जिससे उसे लगे कि मैं भी उससे बहुत प्यार करता हूं। शादी के बाद से ही मैंने यह व्रत रखना शुरू कर दिया था। रात को हम दोनों एक साथ व्रत खोलते हैं।

ये भी पढ़ें

Karwa Chauth 2025: ‘मेरी पत्नी ही मेरी भगवान…’, राजस्थान में इन 3 पत्नियों का गिफ्ट बन गया मिसाल, अपने-अपने पतियों को दे दिया जिंदगीभर का तोहफा

Published on:
10 Oct 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर