अलवर

नई आबकारी नीति लागू, बढ़ेगा सरकार का राजस्व

राज्य सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू कर दी है, जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। इसके चलते नई आबकारी नीति में अलवर सहित अन्य सभी जिलों का राजस्व लक्ष्य भी बढ़ना तय है।

less than 1 minute read
Feb 19, 2025

राज्य सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू कर दी है, जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। इसके चलते नई आबकारी नीति में अलवर सहित अन्य सभी जिलों का राजस्व लक्ष्य भी बढ़ना तय है। अलवर जिले की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में आबकारी विभाग को ओवर ऑल 466 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य दिया हुआ है।

नई आबकारी नीति तय होने के बाद आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में अलवर जिले में आबकारी विभाग को शराब के उठाव का लक्ष्य 313 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब के उठाव का लक्ष्य 286 करोड़ निर्धारित है। जिसे देखते हुए विभाग का ओवरऑल राजस्व लक्ष्य भी आगामी वित्तीय वर्ष बढ़ाया जाना तय है।

हालांकि अभी आगामी वित्तीय वर्ष का ओवरऑल लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। उधर, जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन का कहना है कि नई आबकारी नीति में कई बदलाव किए गए हैं। 10 कमरों के होटल पर भी बार लाइसेंस लिया जा सकेगा। वहीं, शराब की दुकानें समूह के रूप में रिन्यू की जाएंगी।

यह भी पढ़ें:
अलवर व मत्स्य नगर आगार में 51 रोडवेज बस चालकों की भर्ती, इन्हें मिलेगा मौका

Published on:
19 Feb 2025 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर