अलवर

अब सरिस्का के कोर-बफर एरिया में बने होटल-रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की तैयारी

प्रशासन ने सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं। अब बारी सरिस्का के कोर व बफर एरिया में बने होटल-रेस्टोरेंट की है। प्रशासन कभी भी नोटिस देकर यह कार्रवाई शुरू कर सकता है। प्रशासन के अलावा वन विभाग, यूआईटी को यह कार्रवाई करनी है।

2 min read
Aug 07, 2024

- सिलीसेढ़ के पहले सर्वे में 14 बड़े होटलों के नाम, यह जमीन सरिस्का की, कब्जा प्रभावशाली लोगों का

- टहला, अजबगढ़, अलवर, अकबरपुर, मालाखेड़ा, पावटा, बानसूर एरिया में 77 होटलों पर होगी कार्रवाई

Alwar News : प्रशासन ने सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं। अब बारी सरिस्का के कोर व बफर एरिया में बने होटल-रेस्टोरेंट की है। प्रशासन कभी भी नोटिस देकर यह कार्रवाई शुरू कर सकता है। प्रशासन के अलावा वन विभाग, यूआईटी को यह कार्रवाई करनी है। करीब 77 होटल पहले चरण में गिराए जा सकते हैं। बताते हैं कि इन्हीं होटलों की सूची प्रशासन ने एनजीटी में दी है। एनजीटी में सुनवाई 8 अगस्त को होने जा रही है। ऐसे में बड़ा निर्णय आ सकता है। टहला, अजबगढ़, अलवर, अकबरपुर, मालाखेड़ा, पावटा, बानसूर में सरकारी जमीन पर बने होटलों पर कार्रवाई होगी। नदी, नाले, पहाड़ की जमीन पर बनाए गए होटल भी गिराए जाएंगे। प्रशासन का सर्वे पूरा हो गया है। उसी आधार पर संबंधित एसडीएम कार्रवाई करेंगे।

अजबगढ़-जमवारामगढ़ रेंज के बफर एरिया में आए होटल

अमन बाग रिसॉर्ट

सूर्य बाग रिसॉर्ट

चौखीबाड़ी रिसॉर्ट

लाल बाग पैलेस

होटेलवाशु भानगढ़

होटल राज रिसॉर्ट

द रॉयल कल्याण पैलेस भानगढ़

सफारी रेस्टोरेंट भानगढ़

भानगढ़ ड्रीमर्स वाटर पार्क

भानगढ़ किले के बाहर पार्किंग

भानगढ़ फूड प्लाजा

ये हैं सिलीसेढ़ एरिया के होटल

रतन विलास सरिस्का रिसॉर्ट

देशीठाठ रिसॉर्ट

मेधावन रिसॉर्ट

नमन बाग

द जंगल लेप

राजस्थान होटल एंड रेस्टोरेंट

ताज ग्रुप

रामबिहारी पैलेस होटल

बाबा होटल

सासू की ढाणी

गुप्ता झील रेस्टोरेंट

आरटीडीसी होटल

नीलकमल झील रेस्टोरेंट

टहला के ये होटल सीटीएच से 1 किमी के दायरे में

अस्त्रोपोर्ट सरिस्का होटल

वंशवन लग्जरी एडवेंचर्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड

गुलदार सरिस्का वन्यश्रीहास्पिटिलिटी

उत्सव कैंप

होटल चैलेट

होटल लिटिल अफेयर

सरिस्का होटल मैनोर

वनाश्रय

वन छवि रिसॉर्ट

जंगल कैंप

कस्बा अविलेज रिसॉर्ट

होटल नीलकंठ प्राइम रिटि्रट

होटल कुत्यानी बाग सरिस्का

ग्रीन वैली सरिस्का

अलमपट नेस्ट

दा वनश्व

दा बीहड़ सरिस्का

मातोश्री ग्रीन स्टे

वंशवन लग्जरी

तालाब व नडोली में निर्माणाधीन दो होटल

सरिस्का ईकोलोज

Published on:
07 Aug 2024 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर