शाहजहांपुर (कोटपुतली-बहरोड़) जिले के शाहजहांपुर हाईवे स्थित यूनाइटेड ब्रेवरीज़ कंपनी के एक श्रमिक की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों व साथी श्रमिकों ने मृतक का शव कंपनी के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
शाहजहांपुर (कोटपुतली-बहरोड़) जिले के शाहजहांपुर हाईवे स्थित यूनाइटेड ब्रेवरीज़ कंपनी के एक श्रमिक की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों व साथी श्रमिकों ने मृतक का शव कंपनी के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। मौके पर शाहजहांपुर पुलिस पहुंची और हालात को नियंत्रित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार यूनाइटेड ब्रेवरीज़ कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कौशल कुमार (निवासी भरपुरा, जिला मिर्जापुर), शुक्रवार देर रात अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह कंपनी गेट के पास पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कौशल कुमार को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन व कंपनी के श्रमिक मौके पर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों व सहयोगियों ने मृतक के शव को कंपनी गेट के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और शव को कब्जे में लेकर शाहजहांपुर मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात वाहन व उसके चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद यूनाइटेड ब्रेवरीज़ कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों में शोक की लहर है।