अलवर

सूटकेस में ऐसे छिपाए 50 लाख, पुलिस भी रह गई हैरान, वीडियो में देखें पूरी होशियारी

नीमराणा में पुलिस ने कार से 50 लाख रुपए की नगदी बरामद की, नोटों के बारे में नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब, दो व्यक्तियों को लिया हिरासत में

less than 1 minute read

अलवर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 50 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। कार सवार दो युवक नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो पुलिस ने गाड़ी और नकदी को जब्त कर लिया। वहीं दोनों युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई नीमराणा थानाधिकारी के नेतृत्व में की गई।

डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे पर एक कार में भारी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक इनोवा कार आती नजर आई। जिसे पुलिस ने इशारा कर रोका। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की में एक बैग मिला।

मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

बैग खुलवाने पर उसमें एक रजाई नजर आई। पुलिस ने उसे हटवाया तो बैग में 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां थी। पुलिस ने नकदी के बारे में दोनों युवकों से पूछा तो वे जवाब नहीं दे पाए और न ही कोई कागज​ दिखा सके। इस पर पुलिस ने बैंक अधिकारियों को बुलाकर काउंटिंग मशीन से नोटों की गिनती कराई, जिसमें कुल 50 लाख 500 रुपए निकले। पुलिस पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।

Published on:
28 Jan 2025 05:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर