अलवर

निजी शिक्षण संस्थान कर रहे खुलेआम बाल वाहिनी नियमों का उल्लंघन

खेरली कस्बा परिक्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान खुलेआम बाल वाहिनी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। संस्थान निजी वाहनों में बच्चों को ला रहे हैं जबकि इधर पूर्व में हादसों से बेपरवाह अभिभावक भी अनदेखी कर रहे हैं।

2 min read
Jul 29, 2025

खेरली कस्बा परिक्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान खुलेआम बाल वाहिनी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। संस्थान निजी वाहनों में बच्चों को ला रहे हैं जबकि इधर पूर्व में हादसों से बेपरवाह अभिभावक भी अनदेखी कर रहे हैं। विद्यालय में दूरदराज से विद्यार्थियों को लाने एवम् ले जाने के लिए बाल वाहिनी सहित चालक के नियम राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए हुए हैं। जिसमें वाहन के बाल वाहिनी में पंजीकृत होने सहित पीले रंग के होना एवं अन्य कई नियम निर्धारित किए हुए हैं लेकिन कई विद्यालय प्राइवेट वाहन जिनमें वेन, इको, जीप, निजी बस, टेंपो, ई रिक्शा आदि में विद्यार्थियों को लाने एवं ले जाने का उपयोग कर रहे हैं।

जिनमें वैन एवं इको आदि तो एलपीजी गैस से भी चल रही है। इधर अभिभावक भी अपने बच्चों को इन वाहनों में भेज रहे हैं। जबकि कई बार पूर्व में हादसे हो चुके हैं उनसे कोई सबक न लेते हुए जहां संस्थान लापरवाही कर रहे है। वहीं प्रशासन भी इस ओर से आंख बंद किए हुए हैं। ज्ञात हो कि समय समय शिक्षा विभाग समस्त संस्थाओं को बाल वाहिनी के दिशा निर्देशों का पालन किए जाने का पत्र जारी करता रहता है लेकिन संस्थान उक्त पत्र का मखौल उड़ाते हुए प्रतीत हो रहे हैं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बाल वाहिनी एवं चालक से संबंधित विभिन्न निर्देश जारी किए हुए हैं लेकिन शिक्षण संस्थान उनमें से एक भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। अकेले खेरली परिक्षेत्र में चल रहे विद्यालयों में नियम के विपरीत सैकड़ों से अधिक वाहन चल रहे हैं जिनके विषय में ना परिवहन विभाग का ध्यान है ना ही स्थानीय प्रशासन का।

हादसे पर याद आते हैं नियम

इधर अभी संस्थान नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन जैसे ही कोई हादसा हो जाता है प्रशासन को वाहन का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, बीमा, चालक के लाइसेंस आदि सभी नियम याद आ जाते हैं लेकिन संस्थाओं द्वारा की जा रही लापरवाही का समय रहते कोई उपचार नहीं किया जा रहा है।

बाल वाहिनी में पंजीकृत वाहनों से इतर निजी वाहनों का उपयोग गलत है। पूर्व में पत्र जारी कर सभी को अवगत करा दिया था। इसके बाद भी कोई नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। - कैलाश मीणा सीबीईओ कठूमर

हमने कई बार इस संबंध में है कार्रवाई की है मैं विशेष रूप से टीम बनाकर मामले की निगरानी करूंगा एवं नियम विरुद्ध चलने वाले समस्त वाहनों के खिलाफ जो भी कानूनी सम्मत कार्रवाई होगी करेंगे।- सतीश कुमार जिला परिवहन अधिकारी

Published on:
29 Jul 2025 12:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर