Rajasthan News: युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Also Read
View All
गुरुवार को अलवर शहर में मध्यम स्तर की बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा और दोपहर को हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
गुरुवार को अलवर शहर में मध्यम स्तर की बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा और दोपहर को हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। मानसून का मौसम भले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन इस बारिश ने किसानों को राहत दी है। खेतों में नमी बढ़ने से रबी की फसल की बुवाई समय पर शुरू हो सकेगी।
वहीं, जिन क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज हुई है, वहां अभी सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसानों का कहना है कि इस बारिश ने उनकी बड़ी चिंता दूर कर दी है और फसल उत्पादन पर इसका सकारात्मक असर होगा। शहरवासियों ने भी बारिश का आनंद उठाते हुए सुहावने मौसम का लुत्फ लिया।