अलवर

Rajasthan ByPoll: रामगढ़ में डोटासरा का फिर से ‘तेजल सुपर-डुपर’ डांस, देखें वायरल VIDEO

Rajasthan By-Election: राजस्थान कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा ने अलवर की रामगढ़ सीट पर प्रचार के दौरान फिर से गमछा डांस किया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Nov 08, 2024

Rajasthan By-Election: राजस्थान में हो रहे उपचुनाव को लेकर नेताओं का प्रचार चरम पर है। एक तरफ तो कई नेता अपने भाषण में विवादित बयान दे रहे हैं, दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा अपने चिरपरिचित अंदाज में गमछा डांस कर जनता को सॉफ्ट अंदाज में लुभा रहे हैं। आज गोविंद सिहं डोटासरा ने अलवर की रामगढ़ सीट पर प्रचार के दौरान फिर से गमछा डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, पीसीसीस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आज अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर आर्यन खान के समर्थन में समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने तेजल सुपर-डुपर गाने पर जमकर डांस किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मेरी साफी से बीजेपी वालों को चमक हो रही है, रात को नींद नहीं आती है। डोटासरा ने आगे कहा कि- बीजेपी वाले कहते हैं कि ये साफी क्यों घुमाता है, तो मैंने कहा कि ये साफी आपका पाटिया साफ करेगी।"

गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। सूबे की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं, कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।

यहां देखें वीडियो-

Also Read
View All

अगली खबर