नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव दोहली में चुनाव सभा के दौरान गाना गाकर महफिल लूट ली।
Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान उपचुनाव का समर अंत की ओर है। आगामी 13 नबंवर को सभी सात सीटों पर वोटिंग होने वाली है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस ने जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को मैदान में उतारा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव दोहली में चुनाव सभा के दौरान गाना गाकर महफिल लूट ली। इस दौरान सांसद भजनलाल जाटव सहित कई नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान खुद का लिखा गाना गाकर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान के समर्थन में वोट की अपील की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जूली ने "तुम सबके जूली, तुम्हारे भजनलाल, म्हारो आर्यन, तुम सबको आर्यन जीतेगो जब थे मिलके देवोगा साथ" गाकर वोट की अपील की। साथ ही मंच पर मौजूद सांसद भजनलाल और संजना जाटव का भी जिक्रकर दलित समाज से वोट मांगे।
टीकाराम जूली ने कार्यक्रम में दलित समाज से वोट की अपील करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये समाज हम तीनों की इज्जत पर आंच नहीं आने देगा। आपको एक विधायक नहीं, पूरे 70 के 70 विधायक रामगढ़ के लिए मिलेंगे। भविष्य में समाज जब भी याद करेगा तब भजनलाल जाटव, संजना जाटव और मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा। समय आ गया है कि जागिए और पहरेदारी करिए। बीजेपी वालों की बातों में आने की जरूरत नहीं है।