अलवर

Rajasthan Weather Update: बदला मौसम का मिजाज; आंधी, बारिश के बाद क्षेत्र में कई जगह गिरे ओले

अलवर, खैरथल- तिजारा व कोटपूतली- बहरोड़ जिलों में शुक्रवार शाम को आंधी के बाद बारिश हुई और कई जगह ओले गिरे। इससे मौसम में अचानक बदलाव आ गया और लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से राहत मिली।

less than 1 minute read
Apr 11, 2025

अलवर। अलवर, खैरथल- तिजारा व कोटपूतली- बहरोड़ जिलों में शुक्रवार शाम को आंधी के बाद बारिश हुई और कई जगह ओले गिरे। इससे मौसम में अचानक बदलाव आ गया और लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से राहत मिली।

शाम करीब चार बजे बाद क्षेत्र में आंधी चली और घने बादल छा गए। इससे कई जगह हल्की व कहीं तेज बारिश हुई और अलवर शहर में शाम छह बजे तक रुक- रुक कर बारिश होती रही। जिले के गोविंदगढ़ एरिया में अचानक मौसम पलटा और आंधी के बारिश हुई तथा साथ ही चने के आकार के ओले गिरे। जगह-जगह सड़कों पर पेड़ टूट कर गिरने से रास्ते अवरुद्ध हो गए।

कई जगह विद्युत पोल भी टूट गए। कृषि उपज मंडी में बारिश से एफसीआई का गेहूं भीग गया। अलावडा, थानागाजी, हरनेर गुढाचुरानी, डेरा, बामनवास चौगान, सूरतगढ क्यारा, किशोरी, भीकमपुरा जैतपुर, सीली बावड़ी डूमेडा, सिलिबावडी आदि में बूंदाबांदी हुई। सकट क्षेत्र में काला गुवाडा में आंधी से बिजली लाइन टूट गिर गई, इससे झाडि़यों में आग लग गई। नौगांवा में बारिश की बौछारों से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

बहरोड़ में आधा घण्टे हुई बरसात

शुक्रवार शाम बहरोड़ में आंधी से पंचायत समिति परिसर में लगा हुआ एक टॉवर बस स्टैंड की तरफ गिर गया। यहां करीब आधा घंटे बारिश हुई। नीमराणा क्षेत्र में दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी में राहत मिली। करीब दो घंटे हुई बारिश के दौरान शाम 4 बजे एक मिनट तक ओले भी गिरे।भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, हरसौली क्षेत्र में भी दोपहर बाद आंधी चली और करीब पौन घंटे बारिश हुई। इस दौरान पांच मिनट तक ओले गिरे।

Published on:
11 Apr 2025 09:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर