इन शिविरों में बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कार की जानकारी दी जाएगी
अलवर. स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं। अब बच्चों को इंतजार है गर्मी की छुट्टियों में लगने वाले प्रशिक्षण शिविरों का। इन छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए शहर में जैन समाज, गायत्री परिवार सहित अन्य संस्थाओं की ओर से शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कार की जानकारी दी जाएगी। कुछ शिविरों में धार्मिक ज्ञान की शिक्षा दी जाएगी। इन शिविराें में शामिल होने के लिए बच्चे उत्साहित है और पिछले काफी समय से शिविर शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत व भारत विकास परिषद अलवर चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 21 मई से 30 मई तक ओसवाल स्कूल में निशुल्क महिला प्रशिक्षण एवं बाल संस्कार शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए पंजीयन 19 व 20 मई को शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक होंगे। इस शिविर में ब्यूटीशियन सिलाई, ढोलक, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ जूडो-कराटे व योगा आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दिगंबर जैन पूजन संस्थान की ओर से आदिनाथ धाम मन्नी का बड़ पर श्रृंत संवर्धन संस्कार शिविर शुक्रवार से शुरू हो गया। इस 15 दिवसीय शिविर में बच्चों को प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से अभिषेक, पूजन आदि की विधि समझाई जाएगी। इसके बाद धार्मिक कक्षाएं लगेंगी। दोपहर 3.30 बजे पुरुषार्थ सिद्ध उपाय ग्रंथ वाचना की जाएगी। जैन मुनि विशुद्ध सागर, साक्ष्य सागर व योग्य सागर के सानिध्य में आयोजित इस शिविर में बच्चों को मां जिनवाणी का अध्ययन भी कराया जा रहा है।
गायत्री मंदिर में 19 मई से 5 जून तक बच्चों के लिए बहुउपयोगी शिविर लगाया जाएगा। मुख्य ट्रस्टी डाॅ. सरोज गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान शांतिकुंज हरिद्वार के विद्यार्थी संस्कारों की शिक्षा देंगे। पांच दिन का शिविर भी लगेगा। इसमें पांच दिन बच्चे गायत्री मंदिर में रहेंगे। यहां उन्हें दैनिक दिनचर्या के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कौशल प्रशिक्षण के दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स दिए जाएंगे।