विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब देने को लेकर विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। अलवर के विधायकों ने विधानसभा में 280 सवाल पूछे हैं, लेकिन अभी तक केवल 21 सवालों का ही जवाब दिया गया है। जबकि स्पीकर लगातार विभागाें को समय पर जवाब देने के लिए चेता चुके हैं।
अलवर.
विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब देने को लेकर विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। अलवर के विधायकों ने विधानसभा में 280 सवाल पूछे हैं, लेकिन अभी तक केवल 21 सवालों का ही जवाब दिया गया है। जबकि स्पीकर लगातार विभागाें को समय पर जवाब देने के लिए चेता चुके हैं।
अलवर जिले में कुल 11 विधायक हैं। इनमें संजय शर्मा अभी भजन लाल सरकार में वनमंत्री हैं, इस नाते वे सवाल नहीं पूछ सकते। वहीं विधानसभा की वेबसाइट के अनुसार विधायक मांगेलाल मीणा की ओर से कोई सवाल नहीं पूछा गया है। इस तरह 9 विधायकों ने कुल 280 सवाल पूछे हैं। इनमें सर्वाधिक 100 प्रश्न बहरोड़ विधायक जसवंत यादव के हैं। विधानसभा ने उनके 07 सवालों का जवाब दिया है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में कुल 39 सवाल लगाए हैं। इनमें केवल एक सवाल का जवाब विधानसभा की साइट पर अपलोड है। शेष 38 सवालों का कोई जवाब नहीं दिया गया है। वहीं तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ की ओर से पूछे गए 07 में से एक भी सवाल का जवाब विधानसभा ने नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें:-विधानसभा में उठा मामला तो याद आया प्रेम रत्नागर बांध
अलवर के विधायकों के जिन सवालों के जवाब नहीं आए हैं, उनमें ज्यादातर सवाल जून और जुलाई महीने के हैं। नियमानुसार सत्र के दौरान ही सवालों के जवाब मिलने चाहिए, लेकिन ज्यादातर विभागों ने जवाब नहीं दिए हैं। विधायकों ने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सवालों के साथ-साथ अवैध निर्माण, झील क्षेत्र में अतिक्रमण सहित कई मुद्दों को लेकर सवाल लगाए हैं।
टीकाराम जूली-39- 01
जसवंत यादव-100-07
कांति मीणा-21-01
जुबेर खान-31-04
दीपचंद खैरिया-29-02
देवीसिंह शेखावत-03-01
रमेश खींची-20-03
ललित यादव-22-02
बाबा बालकनाथ-15-00