विद्यार्थियों में सृजनात्मक एवं नवाचारी सोच विकसित करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई इंस्पायर अवाॅर्ड योजना
नौगांवा. विद्यार्थियों में सृजनात्मक एवं नवाचारी सोच विकसित करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई इंस्पायर अवाॅर्ड योजना के सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर शिक्षा निदेशक ने दिशा निर्देश जारी किए है। इसमें विद्यार्थी यूनिक आइडिया को 15 जून से 15 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पहली बार विद्यालय के छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इंस्पायर अवॉर्ड योजना में शामिल हो सकते हैं, जबकि पिछले वर्षों तक इस योजना में कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थी आवेदन के पात्र थे। एक विद्यालय से अधिकतम पांच श्रेष्ठ विद्यार्थियों के नामांकन ऑनलाइन करवा सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस सम्बन्ध में समस्त संयुक्त निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। नए शिक्षा सत्र के तहत राजकीय तथा निजी विद्यालयों के सृजनशील विद्यार्थी अधिकतम पांच प्रति विद्यालय अपने मौलिक विचारों को ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं। इनोवेटिव आइडिया को डवलप करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली की ओर से प्रत्येक चयनित विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए दिए जाते हैं। विद्यार्थियों को अपने आइडिया विद्यालय के ईएमआईएएस पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो, प्रत्येक विद्यालय में एक मेंटर टीचर नियुक्त किया जाता है। हर विद्यालय के पांच श्रेष्ठ आइडिया जो मौलिक व सृजनात्मक हो, उनको अप्रूव किया जाएं।चार वर्ष में अलवर जिले से 10000 से अधिक नामांकन
अलवर जिले के विद्यार्थियों की ओर से बहुत अधिक संख्या में नामांकन किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि चार वर्षो से अलवर जिले में नामांकन की संख्या लगभग 10000 से ऊपर रही हैं, जो कि राज्य में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा है। वर्ष 2024- 25 में 9509 विद्यार्थियों का नामांकन किया गया, जिसमें से 393 विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया।
नवाचार को बढ़ावा मिलता हैइंस्पायर अवाॅर्ड योजना में निश्चित रूप से नवाचार को बढ़ावा मिलता है। विद्यार्थी को चाहिए कि वह इस तरह का मौलिक व सृजनात्मक समाज के लिए उपयोगी विचार लाए, जिसे मूर्तरूप में लाया जा सके।राजेश मुखीजा, इंस्पायर अवाॅर्ड मॉडल एक्सपर्ट।................
अधिकतम नामांकन के प्रयास किए जाएंगेइस बार भी अधिक से अधिक नामांकन हो, इसके लिए जुलाई में विद्यालय खुलते ही प्रयास किए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में नियुक्त मेंटर टीचर इसके लिए प्रयास करेंगे। इसके लिए कार्यालय, ब्लॉक तथा पीईईओ स्तर पर कमेटी का गठन कर अधिकतम नामांकन करने के प्रयास किए जाएंगे।मुकेश किराड, इंस्पायर अवाॅर्ड जिला स्तरीय प्रभारी व एडीईओ अलवर।