अलवर

Rajasthan: राजस्थान के 90 गांवों की बुझेगी प्यास, 140 करोड़ रुपए होंगे खर्च, जानिए पूरा मामला

Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन के तहत किए टेंडर, जल्द शुरू होगा काम, अलवर के 77 गांवों में 28717 और भिवाड़ी के 13 गांवों में 4703 नल लगाएं जाएंगे

less than 1 minute read
Jul 06, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के अलवर और खैरथल-तिजारा के 90 गांवों को जल जीवन मिशन के जरिए नलों से पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। जलदाय विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। दोनों जगहों पर योजना के तहत 140 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विभाग ने टेंडर कर दिए हैं। जल्द धरातल पर काम शुरू होने की उम्मीद है। इसमें 77 गांव अलवर और 13 गांव भिवाड़ी के शामिल हैं।

विभाग की ओर से अलवर के 77 गांवों में 28 हजार 717 और भिवाड़ी के 13 गांवों में 4 हजार 703 नल लगाएं जाएंगे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि साल के अंत तक इन गांवों के घरों में नल लगाने का समय ठेकेदार को दिया गया है। इसके बाद नल से जल इन घरों पर पहुंचाया जाएगा। इस बार जेजेएम के काम की गुणवत्ता पर विभाग के अधिकारियों की विशेष नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में नई व्यवस्था लागू, सीएम भजनलाल ने दी स्वीकृति, अब तेज गति से होंगे विकास कार्य

पहले भी हुआ काम, मगर नलों में नहीं आ रहा पानी

जलदाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत पहले भी काम कराए गए थे, लेकिन नल आज तक सूखे हैं। घटिया काम होने की वजह से पाइपों के जरिए पानी नहीं पहुंच पाया। कई जगहों पर आज भी काम अधूरा है। उलटे पाइपलाइन डालने के नाम पर जिन सड़कों को खोदा गया, उनमें से ज्यादातर की मरम्मत आज तक नहीं हो पाई है। बारिश के दिनों में ये सड़कें लोगों को घायल कर रही हैं। हालांकि एसीबी की ओर से जेजेएम घोटाले पर हुई कार्रवाई के बाद अब अधिकारी काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले में इंजीनियरों को क्लीन चिट देकर बचाने का खेल शुरू, जानें कैसे

Also Read
View All

अगली खबर